Adani Group ने कहां की अदानी सीमेंट का मार्केट हिस्सेदारी अभी 14% है जो की 20%हो जाएगा वित्तीय वर्ष 2028 तक यह इनका लक्ष्य है। बढ़ते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट बिजनेस जो की आने वाले साल में इंडिया में बखूबी बढ़ेगा। इसको नजर में रखते हुए अदानी समूह सीमेंट सेक्टर में अपने हिस्सेदारी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएगी।इसलिए अदानी समूह ने Ambuja सीमेंट और ACC सीमेंट खरीदा था और इसी के साथ भारत की सीमेंट मार्केट में 20% के साथ अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहते हैं।
Acc और Ambuja सीमेंट कंपनी 2022 में खरीदा
अंबुजा सीमेंट को 6.5 बिलियन डॉलर में स्विट्जरलैंड के होलसिम ग्रुप से अदानी समूह ने खरीदा था और उसकी सहायक कंपनी एसीसी सीमेंट को भी एक्वायर किया था। इन दो कंपनी को खरीदने के लिए अदानी ग्रुप में कुल 4.5 बिलियन डॉलर के लोन लिया था, जो कि उन्हें 14 बैंकों के एक संग से मिला।
Adani कंपनी के पास क्षमता और सीमेंट का भंडार
Ambuja सीमेंट अपनी सहायक कंपनी ACC के साथ मिलकर सीमेंट देश भर में तकरीबन सालाना 77.4 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन कर सकती है।साथ ही साथ अदानी सीमेंट के पास एक प्रमुख कच्चा भंडार है, जो की सीमेंट उद्योग में काफी जरूरत साबित होता है। माना जा रहा है कि अदानी सीमेंट के पास तकरीबन 8000 मिलियन मेट्रिक टन चूना पत्थर का भंडार है, जो की अदानी ग्रुप को सीमेंट सेक्टर में काफी लाभ पहुंचा सकती है। इन सब को देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले 4 साल में अदानी कंपनी का भारतीय सीमेंट सेक्टर में काफी दबदबा रहेगा।