Anushka और Virat एक बार फिर बने माता-पिता.15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है.अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी है Anushka ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है .Anushka ने अपने इंस्टाग्राम के एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें Anushka sharma नेमंगलवार 20 फरवरी को इसकी जानकारी दी है . जिसमें अनुष्का ने यह बताया है कि भगवान की दया और बड़ों के आशीर्वाद से हमारे घर 15 फरवरी को बेटे ने जन्म लिया है. वामिका का भाई आया हैं जिसका नाम अकाय रखा गया है .हमें आपसे आशीर्वाद और अकाय के सुंदर भविष्य की दुआओं की उम्मीद है.
मीडिया में लंबे समय से Anushka sharma की प्रेग्नेंट होने की खबरें आ रही थी लेकिन 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया.यह दूसरी बार है जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर माता-पिता बने हैं.इससे पहले अनुष्का शर्मा बेटी वामिका को जन्म जन्म दे चुकी है.अब Anushka और Virat के घर एक और नन्हा मेहमान आया है.जिसे लेकर वह काफी खुश है, और इस खबर पर बॉलीवुड के सभी सितारों ने उन्हें बधाई दी है .Anushka sharma ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पोस्ट शेयर किया तो बधाइयों का तांता लग गया सभी फिल्मी जगत और क्रिकेट जगत ने लोगों के उन्हें बधाइयां दी.