Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, 68th Match Venue: M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
RCB और CSK के लिए यह मैच अंतिम चार में जगह बनाने की थी,जिसमें बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर ने अच्छी खेल दिखाते हुए अपनी जगह बनाया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, जिसमें Virat kohli और ने du Plessis अच्छी खेल दिखाते हुए पहले विकेट के लिए 78 रेनो की साझेदारी की ।पहला विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा जिसे Santner ने आउट किया। उसके बाद विकेट पर आए Rajat patidar ने अच्छे शॉट दिखाते हुए du Plessis के साथ अच्छी साझेदारी की।वही du Plessis ने और 54 रन बनाते हुए तीन छक्के और तीन चौका लगे rajat patidar और Cameron Green में अच्छी पारी खेलते हुए टीम की रनों की गति बधाई।तीसरा विकेट rajat patidar के रूप में गिरा जिसमें 23 बॉल में 41 रन बनाएं, जिसमें चार छक्के और दो चौका शामिल थे।इसके बाद बैटिंग करने आए Karthik ने अच्छे शॉट दिखाते हुए 14 रन बनाए और Deshpande का शिकार हुआ। बैटिंग करने आए Maxwell ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले पांच बालों में 16 रन बनाकर shardul thakur का शिकार हुए। कैमरून ग्रीन ने अच्छे शॉट लगाते हुए नॉट आउट रहे और टीम को 218 के बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया।
CSK को जीत हासिल करने के लिए भले ही 219 रन बनाना था। लेकिन अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उसे केवल 201 रनों की जरूरत थी।अगर वह बना लेते तो वह अंतिम चार में अपनी जगह बना लेते नेट रन रेट अच्छे होने की वजह से वही अगर RCB को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उन्हें कम से कम 18 रनों से हारना होता तब जाकर वह अंतिम चार में अपनी जगह बना पाते।
218 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरे CSK की शुरुआत काफी खराब रही उनके सलामी बल्लेबाज और कप्तान Rituraj Gaikwad पहले पहले बॉल पर ही आउट हो गए। CSK के और भी बल्लेबाज ने अच्छी पारी नहीं खेला और 191रन ही बना पाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन Rachin ravindra ने बनाया 37 बॉल में 61 और दूसरे में Ajinkya Rahane ने 22 बॉल में 33 रन बनाया और ravindra jadeja ने 22 बालों में 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इसी के साथ आईपीएल 2024 में CSK का सफर समाप्त हुआ और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रहे।