गाजा के अस्पतालों एवं घायलों की स्थिति देख WHO ने घोर चिंता दर्शायी हैं,हालात काफी दर्दनाक हो चुके हैं

Israel और Hamas के बीच 6 महीने से युद्ध चल रहा है, और WHO की टीम शुक्रवार को पहली बार हमास के अस्पतालों और वहां के हालात का जायजा लेने गई तो वहां का दृश्य काफी दर्दनाक और असाधारण था।

अस्पताल के सभी इमारत क्षतिग्रस्त हो गए थे, और वहां के सारे तकनीकी मशीन खराब हो चुके थे।इलाज करने वाली जितने भी उपकरण थी, वह सारे बर्बाद हो चुके थे। वहां पर हर जगह खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे,  हर तरफ हैरान कर देने वाला नजारा था। 

World health organization
World Health Organization

डॉक्टर रिचर्ड पीपरकॉर्न ने कहा यहां एक भयानक सन्नाटा है ,सारी मशीन और उपकरण खराब हो गए हैं।अस्पताल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है, यह सब की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यहां कितनी बड़ी तबाही हुई है। यहां घायलों का इलाज होना चाहिए था लेकिन बर्बादी का मंजर दिख रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम के सदस्यों ने नासिर और अल-अमल अस्पतालों का दौरा किया।वहां के हालात का और तबाही का जायजा लिया ,जो की काफी दर्दनाक बताया जा रहा है। कुछ ही दिन पहले इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा पे युद्ध अभियान खत्म किया था। इसके बाद WHO की टीम वहां का जायजा लेने पहुंची। अब वहां पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम अस्पतालों को ठीक कर रही है, ताकि घायलों का उचित इलाज हो पाए।  

युद्ध के हालात और भी बिगड़ते चले जा रहे हैं बताएं यह भी जा रहा है अब Israel और Iran के बीच कभी भी जंग छिड़ सकती है ऐसे में सभी देशों जैसे अमेरिका भारत और यूरोपियन,अन्य देश सारे अपने नागरिकों के लिए यह सूचना सूचना जारी की है कि अभी वह ईरान या इजरायल की यात्रा न करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top