WTC(2023-25) Points Table टीम इंडिया का हुआ फायदा ,ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया पहुंची प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर,जाने अन्य टीम कहां पर है

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच में हराया, ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारतीय टीम को हुआ फायदा प्वाइंट्स टेबल पर 64.58 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर पहुंची और न्यूजीलैंड इसी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा।

australia vs newzeaealand
AUS VS NZ  1 st Test Match

WTC (2023-25) प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर भारत पहुंचा

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को वेलिंगटन टेस्ट में 172 रनों से हराया। इस शानदार जीत से ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचो की टेस्ट सीरीज में 1-0 से अजय बढ़त बना ली है। अगला टेस्ट मैच क्राइस्ट चर्च में 8 मार्च को खेला जाएगा।ऑस्ट्रेलिया अभी तीसरे स्थान पर है और न्यूजीलैंड को मिली हार से वह दूसरे पायदान पर पहुंच गया है,और भारत पहले स्थान पर पहुंचा है ।अगर ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट एवं अंतिम टेस्ट में जो की क्राइस्ट चर्च में होने वाला है, उसमें अगर वह जीत हासिल कर लेता है न्यूजीलैंड के खिलाफ तब वह दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा और वही भारत जो कि इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च को धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच  खेलेगा अगर यह मैच इंग्लैंड टीम भारत को हरा देती है तब पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगा। इसलिए भारत को अंतिम टेस्ट जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला है उसमें किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना होगा पहले स्थान पर रहने के लिए।

क्या है WTC का पॉइंट सिस्टम:

यह तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है जो (2023 से2025) तक रहेगा इसके नियम पहले ही ICC ने रिलीज कर दी है।टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलेंगे जब कि ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलेंगे और अगर मुकाबला टाई होता है 6 अंक मिलेंगे। मैच जीतने पर 100% अंक प्राप्त होंगे ड्रॉ होने पर 33.33% अंक प्राप्त होंगे और टाई होने पर 50% अंक प्राप्त होंगे।दो मैच की सीरीज जीतने पर 24 अंक प्राप्त होंगे एवं 5 मैच की सीरीज जीतने पर 60 अंक प्राप्त होंगे।प्वाइंट्स टेबल में ज्यादा जीत प्रतिशत के आधार पर रैंक सूची तैयार की जाएगी।

World Test Championship (2023-2025)Points Table

Pos Team Matches Won Lost Drawn NR Points PCT
1 India 8 5 2 1 0 62 64.58
2 New Zealand 5 3 2 0 0 36 60.0
3 Australia 11 7 3 1 0 78 59.09
4 Bangladesh 2 1 1 0 0 12 50.0
5 Pakistan 5 2 3 0 0 22 36.66
6 West Indies 4 1 2 1 0 16 33.33
7 South Africa 4 1 3 0 0 12 25.0
8 England 9 3 5 1 0 21 19.44
9 Sri Lanka 2 0 2 0 0 0 0.0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top