ICC Mens T20 World Cup 2024 final Match – India vs South Africa
T20 क्रिकेट विश्व कप में भारत बना World Champion दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मैच में 7 रनों से पराजित कर world Cup की ट्रॉफी अपने नाम किया।
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज Captain Rohit Sharma और Virat Kohli दोनों सलामी बल्लेबाज ने 23 रनों की साझेदारी की और रोहित शर्मा जो सिर्फ 9 रन बनाकर केशव महाराज बल पर आउट हो गए। अगली बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत शून्य पर ही आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने भी सिर्फ तीन रन बनाकर रबाडा का शिकार हो गए। एक छोड़ से विराट कोहली ने मोर्चा संभाल रखा था और वह अच्छी पारी खेल रहे थे और इनका साथ देने आए अक्षर पटेल ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाकर इनका बखूबी साथ दिया। भारत का स्कोर आगे किया Axar Patel ने 47 रन बनाया और वह रन आउट हो गए, कुछ अच्छे शॉट्स लगाए Shivam Dubey ने भी। 20 ओवर खत्म होने तक भारत ने 176 रन का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया जिसमें सबसे ज्यादा रन virat kohli ने बनाया 76 रन 59 बालों में जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल था।
176 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी South Africa की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें हेंड्रिक्स और मार्क्रम जल्दी ही आउट हो गए De cock और stubbs ने अच्छी खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आगे किया ,अक्षर पटेल ने stubbs को आउट किया। जिससे दक्षिण अफ्रीका की रनों की गति थोड़ी कम हुई अगले बल्लेबाज klaasen ने काफी अच्छी पारी खेला और उनके अर्धशतक पारी से दक्षिण अफ्रीका स्कोर के काफी नजदीक आ गए। hardik pandya ने klaasen को आउट किया और दक्षिण अफ्रीका के रन गति को कम किया।इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और आखिरी ओवर में जीत के लिए उन्हें 16 रनों की जरूरत थी,जो की वह नहीं बना पाए।दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना पाए और भारत फाइनल मैच सात रन से जीत गया।
IND 176/7 (20)
RSA 169/8 (20)
Player of the Match – Virat kohli को मिला
इसी के साथ ही साथ Virat Kohli ने T20 cricket फॉर्मेट से Retirement Announce कर दिया।
Player of the Series – Jasprit Bumrah को मिला