दिल्ली ,नोएडा ,गाजियाबाद ,गुड़गांव के 55 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले ,स्कूल में मचा हड़कंप छात्र और पेरेंट्स हुए परेशान, पुलिस ने शुरू की तलाशी

Bomb threats through email: आज सुबह दिल्ली के एवं दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल आए। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह सभी ईमेल के आईपी एड्रेस को ट्रैक किया जा रहा है और बताया यह यह जा रहा है कि, यह सभी ईमेल देश से बाहर से किए गए हैं और सारे मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली एवं दिल्ली एनसीआर के 55 से अधिक स्कूलों को बम से धमकी भरे ईमेल किए गए। जिसमें स्कूलों में बम होने की खबर स्कूल प्रशासन को मिली खबर मिलते ही सभी स्कूलों में हड़कंप मैच गया जिसमें काफी हाई प्रोफाइल स्कूल भी शामिल है जैसे कि द्वारका का DPS ,नोएडा का DPS,मयूर विहार का Mother mary एवं अन्य की धमकी मिलने के बाद सभी विद्यार्थियों को वापस घर भेज दिया गया और अभिभावक को से यह अपील की गई की वह इस स्थिति से बिल्कुल भी ना घबराए।

 bomb threats in Delhi school through Email
Bomb threats in Delhi NCR schools

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने फौरन पुलिस कमिश्नर से बात की और बम की धमकी भरे ईमेल कि जल्द से जल्द संपूर्ण रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया गया है, कि सभी स्कूलों को अच्छे से जांच करें और जल्द से जल्द अपराधियों को पहचान करें और किसी तरह की लापरवाही करने से बचे। 

यह खबर मिलने के बाद गृह मंत्रालय भी सक्रिय है पुलिस और साइबर टीम आईपी ऐड्रेस को पता लगाने में जुटी है, कि आखिर किस आईपी एड्रेस से मेल किया गया था। इसके तहत दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल सेल की भी गठन की है ,जो की संपूर्ण खबर की जांच कर रही है।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री अतिशी ने कहा की आज कुछ  स्कूलों में बम से भरे धमकी मिले, सभी विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया है।सारे स्कूल परिसरों की अच्छी तरीके से जांच की गई लेकिन अभी तक स्कूल में कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है। सभी नागरिक एवं अभिभावक अपील है, कि ना घबराए पुलिस को जांच पड़ताल में अभी तक कुछ भी नहीं मिला है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक धमकी वाले ईमेल का आईपी एड्रेस को पता लगाया जा रहा है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका कि ,किसने ईमेल किया है और कहां से भेजा गया है ।जिन स्कूलों के पास ईमेल किया गया था ,वहां दिल्ली पुलिस तुरंत पहुंच गई थी और तुरंत कार्रवाई किया। पुलिस का यह भी कहना है कि यह धमकी वाला ईमेल किसी की शरारत भी हो सकती है, ताकि पैनिक जैसे माहौल फैलाया जा सके है ।साइबर सेल की टीम ईमेल के आईपी एड्रेस को पता लगाने की कोशिश कर रही है कहां से और किसने भेजा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version