आज भारी गिरावट देखने को मिला Indian Share Market में सेंसेक्स और Nifty में शामिल बड़ी-बड़ी कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिला जिसमें adani Port के शेयर थे मुकेश अंबानी रिलायंस कंपनी के शेयर ,सरकारी कंपनी,सरकारी बैंक और सरकारी पीएसयू में भारी गिरावट देखने को मिला चुनावी नतीजेवाले दिन इतना शेयर बाजार का गिरना चिंताजनक है। कोरोना काल (Corona period) के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है शेयर बाजार का इतना नीचे गिरना इनके पीछे कई मुख्य कारण है। जिसके वजह से बाजार में इतना हाकर मच गया और इतना नीचे जा गिरा। (Sensex 5.74% नीचे, 4389 अंक गिरकर 72,079 पर बंद:Govt bank 15% टूटा, adani port का शेयर 21.40% गिरकर बंद)
पहला कारण यह है कि न्यूज़ चैनल द्वारा loksabha election के नतीजे से पहले Exit poll को काफी बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया।जिसमें BJP को 361 से लेकर के 415 तक सीट आने का अनुमान बताया गया।लेकिन नतीजावाले दिन बीजेपी सरकार 290 से 300 के बीच सीट मिलती हुई दिखी, जिसका असर शेयर मार्केट में पूर्ण तरीके से दिखाई दिया गया और एग्जिट पोल वह पहला कारण बना जिसके वजह से शेयर मार्केट में काफी गिरावट आई।
दूसरा कारण यह रहा कि BJP को पूर्ण बहुमत नहीं मिली।Share Market का गिरावट का कारण यह भी बताया जा रहा है। जहां Exit poll के द्वारा यह दर्शाया गया कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत सीट प्राप्त होगी,जब कि ऐसा बिल्कुल विपरीत हुआ और बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनती नजर आ रही और इसका शेयर बाजार पर गिरावट के रूप में देखा गया जैसे-जैसे काउंटिंग में बीजेपी का सीट घटता गया वैसे-वैसे शेयर बाजार में गिरावट दर्ज होता गया।
तीसरा कारण यह बताया गया कि Indian share Market फॉरेन इन्वेस्टर कम होते जा रही है।यह आंकड़ा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है ।जैसे की अप्रैल 2024 में 8700 करोड रुपए का निकासी हुआ था ,जबकि मई महीने में भारतीय शेयर बाजार से 25,586 करोड़ रुपए का निकासी किया गया है।
आज का दिन के लिए काफी बुरा दिन साबित हुआ बता दे कई लाख करोड़ का नुक्सान हुआ है।