लोकसभा चुनावी 2024 के नतीजे आ गए हैं।जहां एनडीए गठबंधन को सबसे ज्यादा 291 सीट आई है,तीसरी बार नरेंद्र मोदी बन सकते हैं प्रधानमंत्री

फिर से एक बार Narendra Modi बन सकते हैं ,भारत के prime Minister यह इतिहास दोहराने वाले वह दूसरे प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इससे पहले तीन बार प्रधानमंत्री बने थे Pandit jawaharlal Nehru।इस चुनाव में एनडीए एलाइंस को 291सीट मिला तो है, लेकिन बीजेपी को सिर्फ 240 सीट ही मिली है वही इंडिया गठबंधन की 20 पार्टियों ने मिलकर 234 सीट प्राप्त की है। पहले की तुलना में बीजेपी को इस बार अपने बल पर बहुमत नहीं मिलता दिख रहा।अगर BJP को सरकार बनाना है,तो उसे सहयोगी दल के गठबंधन की जरूरत पड़ेगी और इसके बलबूते ही वह तीसरी बार अपनी सरकार बन पाएंगे।

loksabha 543 seat result
loksabha 2024 election Result

इस चुनाव में काफी बड़े-बड़े उलट फिर देखने को मिले जैसा की एग्जिट पोल में दिखाया यह जा रहा था, कि एनडीए को 375 से लेकर 415 तक सीट प्राप्त हो सकती है। लेकिन इसका विपरीत हुआ NDA alliance को 291 सीट मिला वहीं दूसरी ओर विपक्ष काफी मजबूत स्थिति में दिखा जहां पर की India alliance को 234 सीट प्राप्त हुई है।तीसरी बार एनडीए सरकार तो बना ले जाएगी ,लेकिन वह इस बार 300 का आंकड़ा भी नहीं पर कर पाए। आज के चुनाव में कुछ बड़े नतीजे देखे गए जो कि इस प्रकार है:

1.BJP की Smriti Irani को Amethi सीट से हार का सामना करना पड़ा.

2.वही Congress के Rahul Gandhi रायबरेली और वायानाड सीट से जीत गए.

3.Delhi सातों सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा और सारी सीट पर जीत प्राप्त किया

4.Ayodhya loksabha seat से बीजेपी को हार का सामना पड़ा

5.Uttar pradesh में बीजेपी को काफी नुकसान हुआ 80 में से केवल वह 32 सीट ला पाए

6.Maharashtra में भी एनडीए गठबंधन का परिणाम अच्छा नहीं रहा

7.Bihar में एनडीए गठबंधन में 40 में से बीजेपी को 30 सीट प्राप्त हुआ

इस बार बीजेपी को अगर अपनी सरकार बनानी है तो Nitish kumar की JDU (Janata Dal United) पार्टी और Chandrababu Naidu की TDP(Telugu Desam Party) पार्टी को किसी भी हालत में साथ बनाए रखना होगा तभी जाकर एनडीए अपना सरकार बन पाएगी दोनों पार्टी काफी अहम हो सकते हैं सरकार बनाने के लिए बीजेपी के लिए एवं विपक्ष पार्टी के लिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version